धनबाद.
दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग (15 वर्ष) द्वारा फांसी लगाकर जान दे देने के मामले को डालसा ने संज्ञान लिया है. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी ने मामले में अविलंब कार्रवाई का आदेश डालसा सचिव को दिया है. इस पर डालसा सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने एमपीएल ओपी प्रभारी को पत्र देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आदेश के आलोक में पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर बापी नंदी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस बाबत अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिले इसके लिए डालसा परिवार उनकी पूरी मदद करेगा. समाज के किसी भी क्षेत्र में रह रहे आम जनता तक त्वरित व सुलभ न्याय पहुंचे, इसके लिए डालसा की टीम तत्परता से कार्यरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है