19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tulsi Gabbard : कौन हैं तुलसी गबार्ड ? हिंदू महिला जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने दी अहम जिम्मेदारी

Tulsi Gabbard : अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को अपनी आगामी प्रशासन में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) नियुक्त करने की घोषणा की है. जानें उनके बारे में खास बातें

Tulsi Gabbard : अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी नई टीम का ऐलान कर रहे हैं. उन्होंने पूर्व सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड को अपनी आगामी प्रशासन में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) नियुक्त करने की बात कही है. ट्रंप ने गबार्ड को रिपब्लिकन बताया और उम्मीद जताई कि वह अपनी निर्भीक भावना से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी. ‘Trump War Room’ के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह घोषणा की गई.

Who is Tulsi Gabbard : कौन हैं तुलसी गबार्ड जानें

तुलसी गबार्ड डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य के रूप में काम कर चुकी हैं. 2013 से 2021 तक उन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया. 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी से उनका मोह भंग हो गया. युद्ध और सैन्य हस्तक्षेप पर असहमतियों के कारण उन्होंने यह कदम उठाया. उन्होंने पार्टी को गरीब विरोधी और युद्ध का समर्थक बताया और यह निर्णय लिया. गबार्ड को भारतीय मूल का बताया जाता है. उनका पहला नाम हिंदू वर्ड तुलसी है. हालांकि उनका भारत से कोई सीधा संबंध नहीं है. उनकी मां ने हिंदू धर्म अपनाया, जिसकी वजह से हिंदू वर्ड नाम में दिखता है. गबार्ड खुद भी हिंदू धर्म में विश्वास करतीं हैं.

Read Also : डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपा सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व

डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड की जमकर की तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड DNI के रूप में सेवा देंगी. यह ऐलान करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हमारे देश और सभी अमेरिकियों की स्वतंत्रता के लिए दो दशकों से अधिक समय तक वह संघर्षरत रहीं हैं. वह हम सभी को गौरवान्वित करेंगी!

तुलसी गबार्ड ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा- थैंक्स

तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- धन्यवाद…अमेरिकी लोगों की सुरक्षा और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर दिया गया. अवसर देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप का थैंक्स…मैं काम करने के लिए उत्सुक हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें