11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Student protest against UPPSC Exam: यूपीपीएससी परीक्षा फैसले के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

Student protest against UPPSC Exam: गुरुवार 14 नवंबर को आयोग के मुख्यालय के बाहर छात्रों का गुस्सा कम होता नजर नहीं आया. पहले दो दिनों की तुलना में आज उनकी संख्या थोड़ी घट गई.

Student protest against UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ-एआरओ’ परीक्षाओं को दो दिन में आयोजित करने के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का विरोध लगातार तीसरे दिन भी जारी है. गुरुवार 14 नवंबर को आयोग के मुख्यालय के बाहर छात्रों का गुस्सा कम होता नजर नहीं आया. पहले दो दिनों की तुलना में आज उनकी संख्या थोड़ी घट गई. विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और प्रदर्शन स्थल पर विशेष बल तैनात किया गया है.

तीसरे दिन सुबह से ही छात्र आयोग के बाहर नारेबाजी कर रहे थे. इस प्रदर्शन की शुरुआत सोमवार 11 नवंबर से हुई थी, जब छात्र रातभर आयोग के बाहर डटे रहे और अपनी मांगें रखीं. कई छात्रों ने सड़क पर रात बिताई. पुलिस और छात्रों के बीच उस समय तनाव पैदा हुआ जब पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने की कोशिश की, जिससे अफरातफरी मच गई. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आयोग का यह फैसला कई उम्मीदवारों के लिए नुकसानदायक हो सकता है और इसे अन्यायपूर्ण करार दिया जा रहा है. हालांकि आयोग ने इसे अपनी प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह कदम अन्य राज्यों के भर्ती निकायों में पहले से ही लागू है और विशेषज्ञों द्वारा इसकी समीक्षा के बाद इसे अपनाया गया है. फिर भी छात्र इस फैसले को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें