TRP Report Week 45: टेलीविजन पर कई सीरियल आते हैं. लेकिन इन सीरियल में किसने सबसे ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन किया और प्यार बटोरा है, इसकी जानकारी हमें मिलती है हर हफ्ते आने वाली टीआरपी रिपोर्ट से. ऐसे में इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. जिसके अनुसार, रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ को समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पछाड़कर टॉप 1 पर अपनी जगह बना ली है. वहीं, स्टारप्लस के सीरियल उड़ने की आशा ने झनक को मात दी है. आइए बताते हैं लिस्ट में अन्य सीरियल ने किस नंबर पर अपनी जगह बनाई है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 2.3 मिलियन इंप्रेशन के साथ पहले नंबर है. शो में रूही और अभीरा की प्रेग्नेंसी देखने को मिली है. जहां, एक्सीडेंट की वजह से रूही कोमा में चले गई है. वहीं, अभीरा का बच्चा मर जाता है और रोहित अरमान को अपना बच्चा सौंप देता है. जिसके बाद रूही के बच्चे को अपना बीएसपी मानकर अभीरा उसपर प्यार लुटा रही है.
अनुपमा
इस हफ्ते दूसरे नंबर पर अनुपमा है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि राही अनुपमा को उसके 10 लाख वापस करके अपने आश्रम जाना चाहती है. इसके लिए वह ईशानी, माही, पारी और अंश के साथ एक गुजराती प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है. इस सीरियल को 2.2 रेटिंग मिली है.
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर सीरियल उड़ने की आशा इस हफ्ते झनक को मात देकर लिस्ट के तीसरे नंबर पर है. इस सीरियल को 2.1 रेटिंग मिले हैं.
झनक
स्टारप्लस के सीरियल झनक की टीआरपी में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. इस बार शो ने 2.0 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर सीरियल एडवोकेट अंजलि अवस्थी लिस्ट में पांचवे नंबर है और इसे 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
टीआरपी लिस्ट में अन्य सीरियल के हाल
टीआरपी लिस्ट में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ छठे स्थान पर है. वहीं, सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी और आठवें स्थान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. जबकि, मेरे बालम थानेदार नौवें और परिणीति सीरियल दसवें नंबर है.