14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल दिवस पर मनायी गयी पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती

सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास के साथ हुआ कार्यक्रम

लखीसराय. स्वतंत्रता सेनानी व देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस के रूप में मनायी गयी. शहर के बौद्ध सर्किट विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों के सबसे प्यारे भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती जश्न के रूप में मनायी गयी. यहां के बच्चों ने बोर्ड पर पंडित नेहरू जी की स्केच उकेरी. छात्राओं ने उनकी यादों में गीत की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों के बीच खुद से तैयार किया गया अलग-अलग बर्गर व फ्रूट्स पैकेट खिलाया. इससे पहले संस्थान के डायरेक्टर सह बौद्ध विहार प्रतिष्ठान के सचिव विश्वनाथ प्रसाद,प्रबंधक नाथ अमिताभ, नाथ अभिनव, प्राचार्य विनीता सिन्हा, शिक्षक विद्या सागर, शिक्षिका बिंदु कुमारी एवं सोनी कुमारी ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में विद्यालय सचिव सविता शर्मा की अध्यक्षता में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. तत्पश्चात सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए संगीत व नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी. सभी बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित, हर्षित एवं ऊर्जावान दिख रहे थे. मौके पर विद्यालय प्राचार्य मैग्डलीन गोम्स, प्रबंधक विमलेश कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षका मौजूद थे. दूसरी ओर पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्ल्लास के साथ भारतरत्न पंडित नेहरू की जयंती निदेशक रंजन कुमार की देखरेख में मनायी गयी. इस दौरान नेहरू जी कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे मौजूद थे. वहीं शहर के वार्ड संख्या दो इंगलिश मुहल्ला स्थित ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी की जयंती निदेशक अमरजीत कुमार व प्राचार्य संजीत कुमार द्वारा केक काटकर मनाया गया. वहीं बच्चों के बीच मिठाई व चॉकलेट बांटे गये. निदेशक ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और सुनहरे भविष्य की कामना की. वहीं बच्चों ने बेहतरीन गीत राष्ट्रीय गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये. मौके पर शिक्षक विद्यानंद सिंह, गोपाल कुमार, विश्वनाथ पांडेय, जुली कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. दूसरी ओर, रेहुआ रोड के लाल इंटरनेशनल स्कूल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्थान के डायरेक्टर मुकेश कुमार एवं मृत्युंजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काट करके कार्यक्रम का उदघाटन किया. इससे पहले स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ अतिथियों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. बच्चों एवं शिक्षकों को केक भी खिलाया गया. मौके पर लाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के कुल सात सौ बच्चों के बीच उनके पाठ्यक्रम से संबंधित किताबें वितरित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें