संवाददाता, पटना चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) द्वारा कृषि, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीएटीएम 2024) 15 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. नीति आयोग द्वारा सीआइएमपी को राज्य समर्थन मिशन योजना के तहत योजना और विकास विभाग बिहार सरकार का समर्थन करने के लिए प्रमुख ज्ञान संस्थान के रूप में नामित किया गया है. इस संदर्भ में एनसीएटीएम 2024 आयोजित होने वाला पहला सम्मेलन है. इस अवसर पर बिहार सरकार के योजना और विकास विभाग के प्रधान सचिव मुख्य अतिथि होंगे और बिहार सरकार के कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र कुमार यादव विशिष्ट अतिथि होंगे. देश भर के शोधकर्ताओं और विद्वानों से 79 शोध पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 44 चयनित शोध पत्र सम्मेलन में प्रस्तुत किये जायेंगे, जो टिकाऊ कृषि प्रौद्योगिकी, कृषि उद्यमिता, कृषि वित्त पोषण, ग्रामीण विकास और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से संबंधित विषयों पर आधारित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है