रामचंद्र सहिस ने कार्रवाई की मांग को लेकर गोविंदपुर थाना प्रभारी से शिकायत
फोटो- 14 आजसू
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
पूर्वी घोड़ाबांधा क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य आशीष पाल पर बुधवार की रात झामुमो समर्थक मदन गोराई, राजू राणा समेत कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. धार्मिक नारा लगाने पर आशीष पर हमला किया गया है. हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस गुरुवार को आशीष पाल से मिलने उनके घोड़ाबांधा स्थित घर पहुंचे. सहिस ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता इस तरह के हमलों से डरने वाले नहीं हैं. उसके बाद रामचंद्र सहिस व पार्टी के कई लोग गोविंदपुर थाना प्रभारी से मुलाकात कर इस प्रकरण पर सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कही.
बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब 10.30 बजे आशीष पाल भाजपा कार्यालय से अपने घर लौट रहे थे, तभी मदन गोराई और राजू राणा सहित 20-25 लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. इस दौरान हमलावरों ने आशीष पर हमला कर दिया. मौके पर भाजपा और आजसू पार्टी के नेताओं में विशेष रूप से रामचंद्र सहिस, कन्हैया सिंह, गणेश सोलंकी, कमलेश सिंह, राधेश्याम सिंह, पवन सिंह, अजय सिंह भोला आदि मौजूद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है