डीएओ ने प्रखंडवार कालाबाजारी पर रोक लगाने को किया टीम का गठन प्रतिनिधि, कटिहार जिले के विभिन्न अनुज्ञप्तिधारी रबी फसलाें के लिए बीज की बिक्री किसानों के बीच कर रहे हैं. इसमें निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बीज मिलने की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने सख्त रवैया अपनाया है. मूल्य से अधिक राशि में बीज बिक्री एवं कालाबाजारी रोकने के लिए प्रखंडवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की टीम का गठन किया है. तीनों अनुमंडल के 16 प्रखंडों में निगरानी के लिए गठित टीम के नामित पदाधिकारियों एवं संबंधित प्रखंड, पंचायत के कर्मियों से अपने आवंटित प्रखंड में निर्धारित मूल्य पर किसानों के बीच बीज वितरण सुनिश्चित करने व सभी खुदरा बीज विक्रेताओं पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. डीएओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि एक पत्र जारी कर पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों में इस कड़ी निगरानी करने काे कहा गया है. बारसोई अनुमंडल के बलरामपुर, आजमनगर, बारसोई, कदवा प्रखंड के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र, कटिहार, संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित कृषि समन्वयक को टीम में शामिल किया गया है. मनिहारी अनुमंडल के मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंड के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनिहारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण कटिहार, संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, संबंधित कृषि समन्वय को शामिल किया गया है. कटिहार अनुमंडल के कटिहार, काेढ़ा प्रखंड के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कटिहार, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र कटिहार, संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित कृषि समन्वयक को टीम में रखा गया है. कुरसेला, समेली, फलका एवं हसनगंज प्रखंड के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार, सहायक निदेशक रसायन, संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित कृषि समन्वयक को मिलकर टीम बनाया गया है. प्राणपुर, मनसाही, बरारी एवं डंडखोरा प्रखंड के लिए सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार, संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित कृषि समन्वयक को अपने- अपने प्रखंड में सतत निगरानी रखने के लिए निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है