सासाराम न्यूज : अशोक पांडेय हत्याकांड में पुलिस ने लिया निर्णय
नासरीगंज.
थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव के अशोक पांडेय हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपितों का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. पिछले 24 घंटे रिमांड पर रहने के बावजूद आरोपितों से कुछ ज्यादा पता नहीं लगाने पर पॉलीग्राफी टेस्ट कराने का पुलिस ने निर्णय लिया है. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार अशोक पांडेय व उसके बेटे गुड्डू पांडेय रिमांड के दौरान बहुत कुछ छिपा लिये हैं. सही जानकारी के लिए दोनों की पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जायेगा. इससे सिद्ध हो जायेगा कि स्व. अशोक पांडेय की हत्या किसने की थी और इसमें कितने लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है. लगातार छानबीन जारी है. ज्ञातव्य हो कि गत 10 नवंबर को धोबडीहा गांव की गली में शौचालय का गंदा पानी बहाने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये थे. इसी दौरान 52 वर्षीय अशोक पांडेय की गोली लगने से मौत हो गयी थे. इसके बाद मृतक के पुत्र ने थाने में अपने पड़ोसी अशोक पांडेय व उसके बेटे गुड्डू पांडेय पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्या के लगभग चार घंटे बाद ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है