14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर, जेएमएम का बताया ये फुल फॉर्म

Jharkhand Chunav 2024: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है और वही इसे संवारेगी. उन्होंने कहा कि यहां की जनता राज्य की लुटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है.

Jharkhand Chunav 2024: रांची-भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्टाचारी और लुटेरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम का मतलब जस्ट, मनी, मशीन है. राज्य की जनता इस लुटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है. वह गुरुवार को प्रदेश भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

झारखंड को भाजपा ने बनाया-अनुराग ठाकुर


भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही इसे संवारेगी. इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस सरकार ने झारखंड के लोगों को ‘लव-जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ ही दिया है. जनसंख्या और जमीन संतुलन बिगाड़ने का काम किया. यहां जनकल्याण के बजाय ‘जिहाद-कल्याण’ का काम हो रहा है. इसके कई उदाहरण आपके सामने हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन की लूट हुई है. इस लूट वाली सरकार को अब जनता खुली छूट नहीं देगी.

नौकरी की जगह सरकार ने युवाओं की जान ले ली-अनुराग ठाकुर


अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड के युवाओं ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पांच लाख नौकरी का वादा करने वाली हेमंत सरकार ने नौकरी तो दी नहीं, उल्टे युवाओं की जान ले ली. इस सरकार ने माना है कि पांच वर्षों में सिर्फ 11,400 लोगों को ही नौकरी दी गयी. सरकार ने वादा कर बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गयी थी, लेकिन पांच प्रतिशत भी नहीं मिल पाया है. हेमंत सरकार में रिकॉर्ड पेपर लीक हुआ. सरकार पेपर लीक बंद नहीं करा सकी, लेकिन इंटरनेट बंद करा दिया. मौके पर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे.

Also Read: मंईयां सम्मान योजना पर रोक से झारखंड हाईकोर्ट का इनकार, याचिका खारिज

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: रोड शो कर बोले हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा की सरकार बनी तो बनेगा राजमहल-मानिकचक गंगापुल

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड के 15 जिलों में इवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में सील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें