भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 30 मजिस्ट्रेट के साथ 300 पुरुष व महिला पुलिस की तैनाती की गयी है.
मुजफ्फरपुर.
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए हजारों लोग बूढ़ी गंडक नदी स्थित आधा दर्जन घाटों पर आते है. शहरी क्षेत्र स्थित अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, आश्रम घाट एवं लकड़ी ढाई घाट समेत जिले के अन्य नदी घाटों पर जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. निजी नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. स्नान करने वालों की सर्वाधिक भीड़ अखाड़ाघाट में होती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 30 मजिस्ट्रेट के साथ 300 पुरुष व महिला पुलिस की तैनाती की गयी है.अखाड़ाघाट और रेवा घाट में चार मोटर बोट से पेट्रोलिंग होगी. सुरक्षा में किसी तरह के चूक नहीं हो इसके लिए वरीय अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया है.डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी को अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को चौकसी बरतने को कहा है. अखाड़ाघाट पुल के नीचे नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. पुल से बड़े वाहन के आने जाने पर सख्ती से रोक रहेगी. वहीं पुल के दूसरे तरफ भी पुलिस की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं. गहरे पानी में स्नान नहीं करने की अपील जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर नदी किनारे तख्ती लगा गहरे पानी में नहीं उतरने की अपील की गयी है. वही दल दल घाट पर भी नहीं जाने को कहा गया है. असामाजिक तत्व से सख्ती से निपटने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है