सिमडेगा.
बुधवार को चुनाव संपन्न होने के बाद पाकरटांड़ के भाजपा कार्यकर्ता हुंदू साहू को झापा नेता द्वारा मारपीट कर घायल करने की घटना को लेकर भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रशासन आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे. श्री बेसरा ने कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करना विपक्षी पार्टियों के हताशा को दर्शाता है, किंतु भाजपा कार्यकर्ता अडिग और निडर हैं. ऐसे हमलों से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा बल्कि और शक्ति से वह क्षेत्र में जनता के बीच मौजूद रहेंगे. ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के कार्यकर्ताओं पर झारखंड पार्टी को कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकालना चाहिए. प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, संजय शर्मा, जिला मंत्री तुलसी साहू, नगर महामंत्री संटू गुप्ता, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष करन सिंह, महावीर बड़ाइक आदि मौजूद थे. इधर, भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा ने जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न होने पर प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ता, मतदाता, मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों व मीडिया कर्मियों के प्रति आभार जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है