24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर में नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुरू

पैक्स चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा किये गये आवेदन के बाद उनके नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है

राजपुर. पैक्स चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा किये गये आवेदन के बाद उनके नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. इसके लिए बनाए गए पांच काउंटरों पर सहायक उप निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में पंचायत वार गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रत्याशियों की आवाजाही लगी रही. चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद आगामी 19 नवंबर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा और उसी दिन नाम वापसी भी ली जायेगी. कोई भी अभ्यर्थी अपना नाम वापसी और सिंबल प्राप्त कर सकता है. इस दौरान कई पंचायत में प्रत्याशियों द्वारा दिए गए आवेदन में गलत सूचना दिए जाने पर उनके नामांकन पत्रों को रद्द भी किया गया. पंचायतों में चुनावी शोर हुई तेज, घर घर पहुंच रहे प्रत्याशी. प्राथमिक कृषि साख समिति के अंतर्गत होने वाले 18 पंचायतों में गठित पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. राज्य चुनाव प्राधिकार द्वारा घोषणा कर दिए जाने के बाद से ही सभी पंचायतों के पैक्स उम्मीदवारों के बीच सरगर्मी तेज हो गयी थी. तीन दिनों तक चले नामांकन प्रक्रिया के बाद चौक चौराहों पर इसकी चर्चा शुरू हो गयी है. इस बार के पैक्स चुनाव में नए चेहरे भी शामिल हो रहे हैं. पहले से पंचायतों में जमे पैक्स अध्यक्ष हर तरह से हथकंडा अपनाने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें