24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : कल्पवृक्ष घाम को पर्यटन स्थल के रूप में करें विकसित

Aurangabad News: रैली के साथ तीन दिवसीय कल्पवृक्ष धाम महोत्सव का हुआ आगाज

कुटुंबा. श्री कृष्णपुरी ठाकुरबाड़ी कल्पवृक्ष परता धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर भारत के मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जायेगा. ये बाते पूर्व विधायक ललन राम ने कही. वे गुरुवार को उक्त धाम परिसर में तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कल्पवृक्ष अत्यंत ही दुर्लभ वृक्ष है. द्वापर युग में रुकमिनी के कहने पर श्रीकृष्ण इस वृक्ष को धरा पर अवतरित किया था. पूर्व विधायक के साथ पूर्व प्रमुख अरुण कुमार सिंह, जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन किया. इधर, प्लस टू हाईस्कूल झखरी के प्रांगण से साइकिल रैली की शुरुआत की गयी. मुखिया श्याम बिहारी राय, कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय तिवारी, विद्यालय प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी, धाम समिति अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, धाम समिति प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह, अंगद कुमार समेत अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली निश्चित समय पर कल्पवृक्ष धाम पहुंची जहां समिति के सदस्यों ने उन्हें स्वागत किया. अन्य वक्ताओं ने कहा कि कल्पवृक्ष धाम जिले ही नहीं बिहार के लिए एक पवित्र धाम है. धाम समिति द्वारा लगातार कई वर्षों से महोत्सव का आयोजन कर इनकी महत्ता को उजागर करने का कार्य अत्यंत प्रसंसनीय है. यह धाम जिले का ही नहीं बिहार का गौरवशाली स्थान है. दो-दो बार सूबे का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन यह बतलाता है कि यह स्थान कितना महत्वपूर्ण है. इस दौरान कलाकार अभिषेक हलचल प्रकाश व छोटु छलिया ने आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दिया.

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य धाम क्षेत्र का विकास करना है. कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत लोकनृत्य सामूहिक नृत्य भजन कुश्ती आदि विद्याओं का आयोजन कराया जाता है. ऐसे आयोजन से स्थानीय कलाकारों को मंचीय जलवा बिखरने का मौका मिलता है, वहीं बच्चे आगे चलकर समाज का नाम रौशन करते है. औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड में कल्पवृक्ष धाम का होना यहां के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल का होना समझा जाता है. महोत्सव आयोजन समिति के सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र मालाकार, रमेश पाल, अरुण सिंह, अंगद कुमार, विजय यादव तीन दिवसीय महोत्सव के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका निभा रहे है. विदित हो कि आज शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर धाम परिसर में मेला का आयोजन किया जाता है. उक्त मेले में जिले के अलावा झारखंड के श्रद्धालु कल्पवृक्ष वृक्ष धाम को दर्शन करने आते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें