24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित पानी पी रहे लोग, सेहत पर खतरा

पंचायती राज्य विभाग के द्वारा 15 माह पहले नल जल योजना के 1154 पानी टंकी की जिम्मेवारी पीएचइडी विभाग को सौंप दिया गया

बक्सर. पंचायती राज्य विभाग के द्वारा 15 माह पहले नल जल योजना के 1154 पानी टंकी की जिम्मेवारी पीएचइडी विभाग को सौंप दिया गया. मगर 15 माह में एक भी बार टंकी की सफाई नहीं कराया गया. लेकिन जब से पंचायती राज्य विभाग के द्वारा पीएचइडी विभाग को सौंपा गया है. तब से लेकर आज तक न तो टंकी का सफाई किया है न ही उस योजना को सुचारू रूप से चलाने वाले अनुरक्षण का मानदेय दिया गया है. वही नहीं कहीं-कहीं तो पाइप लाइन भी टूट गया है. लेकिन पीएचडी विभाग के अधिकारियों के कथित मनमानी की वजह से न तो टंकी की सफाई हो पा रहा है न मरम्मत का काम हो रहा है. यह खुलासा तब हुआ जब प्रभात खबर की टीम पीएचइडी विभाग में पहुंचा तो जगदीशपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार के महिला वार्ड सदस्य टंकी की सफाई को लेकर कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार के सामने हाथ जोड़ कर बार – बार आग्रह कर रही थी कि सर मेरे वार्ड की टंकी का सफाई करा दिया जाये. लेकिन उनके द्वारा न तो टंकी की सफाई को लेकर कोई संतोष जनक जवाब दिया गया न ही सफाई को लेकर कोई रुचि दिखाया गया. जबकि विभाग के गाइड लाइन के अनुसार जो हर घर तक आर्सेनिक मुक्ति पानी पहुंचाने के लिए टंकी बनायी गयी है उसे हर छठ माह पर सफाई करना होता है. लेकिन पंचायती राज्य विभाग के द्वारा ट्रांसफर योजनाओं की बात तो दूर की है, जो पीएचडी विभाग के द्वारा पहले से संचालित हो रही है योजना उसकी भी टंकी की सफाई नहीं कराया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि जब से यह योजना चालू हुआ तब से लेकर आज तक टंकी की न तो सफाई होता है न ही किसी अधिकारी के द्वारा इसका जांच किया जाता है. केवल हर घर तक पानी पहुंचाना विभाग का लक्ष्य है. लेकिन पानी के गुणवत्ता पर किसी को ध्यान नहीं है. हर छह माह पर होनी चाहिए टंकी की सफाई : हर घर तक शुद्ध पीने योग्य पानी देने का पीएचइडी विभाग के द्वारा किया जाता है जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये विभाग के द्वारा किया जाता है. पानी हर घर तक पहुंचाने का काम तो कर दिया जाता है. लेकिन जिस टंकी में पीएचइडी विभाग के द्वारा पानी का स्टोर किया जाता है उसका सफाई नहीं किया जाता है. जबकि विभाग के गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक छह माह पर करना है लेकिन केवल कागज पर किया जाता है. सफाइ नही होने से आम लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गंदा पानी पीने से लोग हो रहे बीमार : टंकी कि सफाई नहीं होने की वजह से टंकी में काई व गंदगी का अंबार समेत नाना प्रकार के कीटाणु उसमें रहेते हैं. वही पानी जिले के सभी पंचायत के वार्डों में सप्लाई किया जाता है . वही बोक्सा पंचायत के रामजी राय ने बताया की पीएचइडी विभाग द्वारा सप्लाई पानी पीने पर बीमारियों को न्यौता देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें