17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में विद्युत विभाग आगे व खनन विभाग सबसे पीछे

समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णनन भवन में आंतरिक संसाधन व राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के दिशा में निर्देश दिया.

मोतिहारी.समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णनन भवन में आंतरिक संसाधन व राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के दिशा में निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समीक्षा में पाया गया कि कई विभाग राजस्व वसूली में बेहतर प्रदर्शन किये है तो कई लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं कर पाये है. वार्षिक राजस्व संग्रह 2024-25 में अक्तूबर तक की उपलब्धि -संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर मोतिहारी ने लक्ष्य 31618 लाख के विरुद्ध 16518, जो लक्ष्य का 52.24 प्रतिशत है -संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर रक्सौल 106305 के विरुद्ध 5117 लाख वसूली, लक्ष्य का 48.11 प्रतिशत -जिला परिवहन 11100 लाख के विरुद्ध 5813 लाख, लक्ष्य का 52.37 प्रतिशत -सहायक खनन पदाधिकारी 4246 लाख के विरुद्ध 1265 लाख, लक्ष्य का 29.67 प्रतिशत -अवर निबंधन कार्यालय- 425.39 लाख के विरुद्ध 279.52 लाख, लक्ष्य का 68 प्रतिशत -नगर निगम- वार्षिक लक्ष्य 995.64 लाख के विरुद्ध 444.39 लाख, लक्ष्य का 44.63 प्रतिशत -विद्युत प्रमंडल मोतिहारी- 16943 लाख के विरुद्ध 14359 लाख, लक्ष्य का 84.75 प्रतिशत -विद्युत प्रमंडल रक्सौल- 89 प्रतिशत व विद्युत प्रमंडल चकिया 73.92 प्रतिशत की वसूली ऑडिटोरियम सह गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण मोतिहारी. गांधी संग्रहालय परिसर में निर्मित ऑडिटोरियम सह गेस्ट हाउस का निरीक्षण डीएम सौरभ जोरवाल व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने संयुक्त रूप से किया. भवन में मरम्मत की आवश्यकता थी, जिसको लेकर वुडको को मरम्मत का निर्देश दिया गया. डीएम ने बताया कि एजेंसी को 15 दिनों के अंदर कार्य कर भवन स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण में वुडकों के परियोजना निदेशक व उपनिदेशक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें