विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के समर्थन में जनसभा प्रखंड के गाल्होबार उच्च विद्यालय फुटबॉल मैदान में गुरुवार को हुआ. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने की. संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी ने किया. मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर दहाड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, मजदूर, शोषित, आदिवासी विरोधी है. भाजपा व्यापारी, पूंजीपतियों और धन कुबेरों की पार्टी की अब झारखंड में दाल नहीं गलनेवाली है. झारखंड की जनता भाजपा को पूरी तरह से नकार चुकी है. महंगाई ,बेरोजगारी से निजात पाने एवं लोकतंत्र को बचाने, संविधान को बचाने तथा कांग्रेस को वोट से जिताने की अपील की. भाजपा षडयंत्र कर सरकार तो नहीं गिरा सकी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने में सफल रहे. कहा कि जिसके ऊपर गरीब, छोटे बड़े, माता बहनों का आशीर्वाद हो उसका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता. भाजपा कहती है बटोगे तो कटोगे हम कहते हैं पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे. हमारी सरकार सबसे पहले स्थानीय और गरीबों को नौकरी देने का काम करेगी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव ने भी सभा को संबोधित किया. चुनावी जनसभा में टेकोचंद महतो, संजय प्रजापति, गुरु प्रसाद साव, हीरामन महतो, उत्तम महतो, महेंद्र राम, अशोक कुमार गुप्ता, पूरन महतो, संजय पटेल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. इधर प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है