17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :हेमंत सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया : कल्पना सोरेन

Giridih News :हेमंत सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. उक्त बातें गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने औरा हाइस्कूल मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक विनोद कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

बगोदर के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विधायक विनोद सिंह के पक्ष में औरा हाइस्कूल में सभा

बगोदर. हेमंत सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. उक्त बातें गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने औरा हाइस्कूल मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक विनोद कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना को बंद कराने के लिए भाजपा ने हाइकोर्ट में अपील की, लेकिन उनकी अपील को खारिज कर दी गयी. अगले माह से सरकार बनते ही 2500 रुपये हर महीने महिलाओं के खाते में फटाफट पहुंचने लगेगा. कहा कि आने वाले 20 नवंबर को अपने प्रत्याशी सुख-दुख के साथी विनोद कुमार सिंह को समर्थन दें. कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं के आरक्षण को लेकर काम किया, लेकिन केंद्र की सरकार इसे हटाना चाहती है. केंद्र सरकार सरना कोड लागू नहीं करना चाहती है और आदिवासियों के जमीन को लूटकर कॉरपोरेट घरानों को देना चाहती है. उन्होंने कहा कि पोषण सखियों को जहां नौकरी से हटाया, वहीं राज्य सरकार ने पुनः सभी को नौकरी पर रखा.

बगोदर के विकास की रफ्तार जारी रखने के लिए दें समर्थन : विनोद सिंह

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रत्याशी विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि एक ओर जहां कोविड के दौर में केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों के सहयोग करने में हाथ खड़े कर दिये, उस समय झारखंड में माटी की पार्टी ने अपने मजदूरों को घर वापसी करायी. कहा कि कोरोना के दो साल बीतने के बाद भी तीन सालों में बगोदर, बिरनी, सरिया में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, पुलिया समेत विकास के कई काम हुए हैं. उन्होंने विकास की रफ्तार को जारी रखने के लिए एक बार फिर सहयोग करने की बात कही.

इन्होंने भी किया संबोधित :

सभा को राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, बिहार के फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, रिजवान क्रांतिकारी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य शेख तैयब, गजेंद्र महतो, मो इकबाल, मुरली मंडल, लालजीत मरांडी, पूनम महतो आदि मौजूद थे.

गांडेय के विकास का रोडमैप है तैयार, जनता दे आशीर्वाद

झामुमो के गांडेय विधानसभा प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने गुरुवार की शाम को बेंगाबाद प्रखंड के भलकुदर मैदान में चुनाव सभा को संबोधित किया. यहां बेंगाबाद के लुप्पी, भलकुदर, गोलगो, गेनरो पंचायत के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. श्रीमती सोरेन ने कहा कि गांडेय की जनता ने उपचुनाव में जो भरोसा जताया, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास किया. पांच माह के अल्प समय में ही यहां पर बहुप्रतिक्षित बेंगाबाद-लुप्पी पथ, बेंगाबाद में महिला डिग्री काॅलेज, स्टेडियम सहित अन्य सड़क, पुल-पुलिया का कार्य शुरू किया. आगे और भी विकास करना है. कहा गांडेय विधानसभा के विकास का रोडमैप तैयार है. यहां की जनता का पूरा प्यार और समर्थन मिल रहा है. 20 तारीख को अपने घरों से मतदान के लिए निकलें और झामुमो को समर्थन दें.

हेलीकाॅप्टर देखने की चाह में चार घंटे डटे रहे लोग जनता

भलकुदर में हेलीकाॅप्टर आने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. महिला, पुरुष व बच्चे हेलीकाॅप्टर को देखने दोपहर से ही जमा होने लगे. तीन बजे कल्पना का हेलीकाॅप्टर मैदान में उतरने की जानकारी मंच से कार्यकर्ता दे रहे थे. ढाई बजे तक मैदान भर गया. शाम के साढे छह बजे तक मंच से एनाउंसमेंट जारी रहा. इस बीच सब्र का परिचय देते हुए ग्रामीण मैदान में चार घंटे तक डटे रहे. बाद में जानकारी मिली की, कल्पना अब हेलीकाॅप्टर की जगह सड़क मार्ग से आ रही हैं, तो लोगों में मायूसी दिखी. इसके बाद भी कल्पना को देखने व सुनने के लिए जनता सात बजे तक डटी रही. मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, महालाल सोरेन, हीरालाल मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, विजय सिंह, कर्मिला टुडू, नेशाब अहमद, सुधीर रजवार, मो शमीम, मेराज आलम, जाकिर हुसैन, महेंद्र चौधरी आदि थे. कल्पना ने बड़कीटांड़, दामोदरडीह समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें