बगोदर के भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में भरकट्टा उच्च विद्यालय में सभा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बिरनी के भरकट्टा उच्च विद्यालय मैदान में बगोदर के भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि हेमंत और बगोदर विधायक विनोद सिंह के कार्यकाल में सिर्फ लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी घटना हुई है. लाल झंडा भारत का भक्त नहीं, चीन की पार्टी और उसका समर्थक है. उसे इस बार वहीं भेजने का समय है. कहा कि झारखंड में लूट की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. झारखंड में चारों तरफ लूट मची हुई है. थाना से लेकर तहसील तक हर जगह रेट फिक्स है, बगैर पैसे दिये गरीबों का काम नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास में 30 हजार, जबकि पेपर लीक करवाकर 25 -25 लाख रुपये लिये गये. 23 नवंबर को बगोदर से नागेंद्र महतो को समर्थन दीजिए और भाजपा की सरकार बनायें. कहा कि बच्चों का भविष्य को बर्बाद करने वालों के खिलाफ सीबीआइ जांच करायेंगे और हथकड़ी लगाकर जेल भेजेंगे, यह मोदी की गारंटी है. कहा कि हमारे मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत छठी क्लास से उसके शादी तक पैसा दिया जा रहा है. इसलिए वहां की बच्चियां मुझे मामा कहती हैं. उसका मॉडल चुराकर झारखंड की हेमंत सरकार ने चुनाव के दो माह पहले झारखंड की महिलाओं को ठगने के लिए मंईयां सम्मान योजना लायी, जबकि झामुमो के घोषणा पत्र 2019 में यह योजना शामिल थी. चार वर्ष दस महीना तक याद नहीं आया और चुनाव के दौरान उसे शुरू कर महिलाओं को बरगलाने का काम किया है.पांच वर्ष कर नहीं दिखा विकास : नागेंद्र
भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि 27 करोड़ की लागत से बगोदर में पॉलटेक्निक कॉलेज बनवाया, लेकिन उसमें शिक्षक तक व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी. विनोद सिंह अपने आप को सर्वश्रेष्ठ विधायक कहते हैं. पांच साल में शासन व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर सेटिंग-गेटिंग का खेल चल रहा है. बच्चे मेहनत कर पढ़ाई करते हैं, लेकिन परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक होने से उनका भविष्य खराब हो रहा है.
ये थे उपस्थित :
मौके पर मध्य प्रदेश पूर्व पंचायती राज मंत्री रामखेलावन पटेल, हजारीबाग प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद, आशीष बोर्डर, सूरज मोदी, रजनिकोर, नारायण पांडेय, मनोज सिंह, राजदेव साव, रामपति वर्मा, टुपलाल वर्मा, राजेंद्र वर्मा, सूरज सुमन, राजेंद्र राम, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है