धनवार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को मनसाडीह मंडल के जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन की अपील की. अभियान की शुरुआत बोदगो में रोड शो से हुई. इसके बाद उनका काफिला बेको मोड़, गड़ाबर मोड़, झुमरी चौक, बालकीडीह, चिंगवाडीह, राजोडीह, चट्टी चौक, नवागढ़ मंडप, जोलहाबाद, झलबाद, ठाकुरबाड़ी, गोरहंद, करगाली तक गया. इस दौरान कार्यकर्ता ग्रामीणों को पंच प्रण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आज तक जनता से जो भी वादा की है, उसे पूरा किया. भाजपा की गारंटी मतलब मोदी जी की गारंटी है और मोदी जी की गारंटी मतलब कार्य पूर्ण होने की गारंटी है. आप सबों ने देखा है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के मंदिर निर्माण का वादा भाजपा ने किया था. कश्मीर में धारा 370 हटाया. देश की भौगोलिक संरचना को सड़कों और रेल मार्ग को सुदृढ़ करने का वादा भी पूरा किया. कहा कि आपका सहयोग और समर्थन मिला तो राज्य में महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिलाओं के लिए स्नान घरों का निर्माण करवाया जायेगा. प्रत्येक परिवार को 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगी. साल में दो सिलेंडर पूजा त्योहार के लिए मुफ्त में दिया जायेगा. 50 लाख रुपये की संपत्ति का निबंधन मात्र एक रुपये की स्टांप ड्यूटी पर किया जायेगा. बेटियों के स्वावलंबन के लिए केजी से पीजी की शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध करायी जायेगी. बेटियों के लिए बीएड, नर्सिंग व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम की शिक्षा सरकारी संस्थानों में मुफ्त होगी तथा निजी संस्थानों की ट्यूशन फीस सरकार वहन करेगी. युवाओं से कहा कि इस बार यदि उनका सहयोग मिला तो सरकारी नौकरी व शिक्षण संस्थाओं में एससी-एसटी के आरक्षण को यथावत रखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 27 प्रतिशत तक कर दिया जायेगा. अभियान में राजेंद्र यादव, अशोक राय, प्रियंका यादव, विनोद पांडेय, रामावतार गुप्ता, संजय साव, निरंजन साव, सुभाष कुमार, सूर्यदेव नायक, शशिकांत भारती आदि मौजूद थे. इधर, भाजपा नेता सुरेश साव की उपस्थिति में बुधवार देर शाम धनवार विधानसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा की विचारधारा से प्रभावित व बाबूलाल मरांडी पर आस्था जताते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. शामिल होने वालों में सूरज देव कुमार, सुधीर दास, चंद्रशेखर दास, मनीष राय, चिंतामणी राय, सोनू राय, चंदन, धीरज राय, महेंद्र राय, अजीत राय, मुन्ना रविदास, मुकेश राय, संतोष राय, अजय दास आदि ने भाजपा का दामन थामा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है