स्वीप कार्यक्रम के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की टीम अजीडीह नेत्रहीन विद्यालय पहुंची. इस दौरान बच्चों को निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन ऐप, मतदाता मार्गदर्शिका आदि के संबंध में जानकारी दी गयी. बच्चों ने संगीत के जरिए लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव का महत्व बताया. इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 की विशेषता पर भी फोकस किया. इस दौरान सभी के बीच मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया. इस दौरान सभी को मतदान की तिथि 20 नवंबर 2024, मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली समेत अन्य जानकारी दी गयी. साथ ही सभी को अपने स्तर से अन्य लोगों को भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
सीओ ने किया गांवों का भ्रम, लोगों को किया जागरूक
सरिया सीओ संतोष कुमार गुरुवार को मतदाता जागरूकता को लेकर गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सिंगदाहा, चौधरीडीह, नावाडीह क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से मिले. मतदाता पर्ची का वितरण हुआ कि नहीं, इसकी भी जांच की. सीओ ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. मतदान पर्ची का वितरण जांच में पाया कि लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं के बीच पर्ची का वितरण किया गया है. वहीं, शेष 20 प्रतिशत मतदाताओं के बीच समय पर मतदान पर्ची का वितरण हो यह सुनिश्चित किया गया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान पेड़ों पर कई राजनीतिक पार्टी के लगे झंडे को उतरवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है