17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध लेखन में छोटी, नेहा व खुशबू ने मारी बाजी

शहर के उत्क्रमित नगर पालिका कन्या उच्च विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

साहिबगंज. शहर के उत्क्रमित नगर पालिका कन्या उच्च विद्यालय में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद फारूक हुसैन ने बताया कि बाल दिवस पर विद्यालय में रेल प्रोजेक्ट सहित अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. रेल प्रोजेक्ट में वर्ग दशम की संजना कुमारी, रिया कुमारी एवं प्रिया कुमारी, वर्ग नवम की मेधा कुमारी, अनिता कुमारी एवं रोजी कुमारी को पुरस्कृत किया गया. बताया कि बाल दिवस पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छोटी कुमारी, द्वितीय पर रही नेहा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर रही खुशबू कुमारी को सम्मानित किया गया. वर्ग में नवंबर में श्रेष्ठ उपस्थिति को लेकर नवंबर की कोमल कुमारी एवं खुशी कुमारी को भी सम्मानित किया गया. खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली अंजली कुमारी व बबली कुमारी को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. मौके पर अध्यापक प्रदीप कुमार मोदी, राजेश कुमार पंडित, रेखा कुमारी, अनिल किस्कू आदि मौजूद थे. राजस्थान मवि में भी मना बाल दिवस साहिबगंज. राजस्थान मध्य विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ रानी झा ने बताया कि बाल दिवस एवं झारखंड में वर्तमान में चल रहे चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरुकता सहित बच्चों के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षक विभीषण पासवान, मीना कुमारी सहित कई छात्र और अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें