Jharsuguda News: झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं से कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर पांच लाख 20 हजार रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इसको लेकर अभिभावकों व छात्र-छात्राओं में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है. इस मामले को लेकर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महाराष्ट्र की तारक इंजीनियरिंग नामक एक कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल में ई-मेल किया था. जिस पर स्कूल प्रबंधन ने इसकी जांच पड़ताल कर स्वीकृति दी थी. स्वीकृति मिलने के बाद 18 अक्तूबर को झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल में कंपनी की ओर आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में कैमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल के अंतिम वर्ष के 106 छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लेने के बाद नौकरी के लिए चयनित किया गया था. छह नवंबर को महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित कंपनी से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप पर सूचित किया गया था. जिसके बाद 106 में से 93 छात्र-छात्राएं छह नवंबर की रात 2:00 बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचे.
छात्रों को धर्मशाला में ठहराया, यूनिफॉर्म के लिए प्रत्येक छात्र से लिये 6500 रुपये
गोंदिया स्टेशन पर कंपनी के एचआर विभाग का एक अधिकारी, जो झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल में प्लेसमेंट ड्राइव के समय आया था, उसने सभी को एक धर्मशाला में ठहराया. सभी को यूनिफॉर्म पहन कर कंपनी में आने को कहा. साथ ही यूनिफॉर्म के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा से 6500 रुपये देने को कहा. छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया, लेकिन रात के 2:00 बजे उनका संपर्क नहीं हो पाया. कोई और उपाय नहीं होने पर 80 छात्र-छात्राओं ने यूनिफॉर्म के बाबत पैसे दे दिये थे. छात्र-छात्राओं से कुल 5 लाख 20 हजार रुपये लेने के बाद उक्त अधिकारी यूनिफॉर्म लेकर आने की बात कहकर चला गया और वापस नहीं लौटा.
अभिभावकों की शिकायत पर प्राचार्य ने दर्ज करायी शिकायत
काफी देर इंतजार करने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने स्कूल के प्राचार्य को इस संबंध में सूचित किया. इसके बाद स्कूल के प्राचार्य ने झारसुगुड़ा एसपी को घटना की सूचना दी. एसपी ने प्राचार्य से झारसुगुड़ा टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराने को कहा. टाउन थाना में इंजीनियरिंग स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है