17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: माकपा ने किया प्रदर्शन, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

Rourkela News: माकपा राउरकेला आंचलिक समिति की ओर से उपजिलापाल कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर महंगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया.

Rourkela News: माकपा की केंद्रीय समिति के आह्वान पर 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक लोगों के जीवन व आजीविका से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर देशभर में अभियान चलाया गया. इस दौरान सरकार के सामने जनहित से संबंधित मांगें रखी गयीं. इसी क्रम में माकपा की राउरकेला आंचलिक समिति की ओर से भी अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अभियान के अंतिम चरण में पानपोष उप-जिलापल कार्यालय के सामने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. पार्टी के जिला सचिव मंडली के सदस्य जहांगीर अल्ली, श्रीमंत बेहेरा, विमान माइती, स्थानीय सचिव मंडली के सदस्य बीपी महापात्रा, बसंत नायक, अजय शर्मा, ययाति केसरी साहू, चंद्रभानु दास, विश्वजीत माझी, लक्ष्मीधर नायक, सुरेंद्र मोहंती, एनएन पाणिग्राही. प्रभात मोहंती, दिवाकर महराणा, प्रदीप सेठी, अरुण महाराणा, अजित एक्का, बसंत पाढ़ी, सागर छोटराय, संवित स्वांई, बछिराम बेहेरा, निरंजन सिंह, सी दिवाकर राव, ऋषि जेना, तलत महमूद, ललाटेंदु नायक, ईश्वर बेहेरा, भिखारी प्रधान, दुर्गा डांग, धूमा चेचक चेला, आदित्य नायक, जन्मेजय घोष, जयंती मोहिनी, शत्रुघ्न बेहरा समेत पार्टी के सैकड़ों समर्थक प्रदर्शन में शामिल थे.

माकपा केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ : विष्णु मोहंती

माकपा की राउरकेला आंचलिक कमेटी के सचिव राज किशोर प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित विरोध प्रदर्शन में माकपा के प्रदेश सचिव मंडली सदस्य डॉ विष्णु मोहंती ने कहा कि माकपा केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है. एक देश, एक चुनाव के नाम पर लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन, बढ़ती दरें, बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने में सरकार की विफलता को लेकर उन्होंने निशाना साधा. कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें गिर रही थीं, तब भी देश में इसकी कीमत में कोई कटाैती नहीं की गयी. साथ ही मोदी राज में महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न को लेकर भी उन्हाेंने चिंता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें