लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने बुधवार देर रात से गुरुवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक महिला समेत दो शराब तस्कर व चार शराबियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि चानन थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से स्थानीय निवासी बंगाली लहेरी के पुत्र राजकुमार लहेरी, हलसी थाना क्षेत्र के बछिया गांव निवासी सरयुग पासवान के पुत्र विकास कुमार, धर्मपुर गांव निवासी स्व जालो बिंद के पुत्र अधिक बिंद, हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से स्थानीय निवासी स्व युगल यादव के पुत्र राजो यादव को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव से स्थानीय निवासी स्व कृष्णा चौधरी की पत्नी तारा देवी को डेढ़ लीटर एवं कवैया थाना क्षेत्र के जयनगर लाली पहाड़ी से स्थानीय निवासी रामजी मंडल के पुत्र अमलेश कुमार को एक लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस को देखकर तस्कर शराब फेंककर हुये फरार
रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र के लखीसराय- सिकंदरा पथ में कोली नहर के निकट पुलिस गस्ती के दौरान सिकंदरा की ओर से बाइक पर सवार दो शराब तस्कर जुट के बोरा में अंग्रेजी शराब का बोतल लेकर आ रहे थे. अचानक प्रशासन के वाहन को देखते ही बोरा में रखी विदेशी शराब की बोतल सड़क के किनारे फेंक कर नहर की ओर बाइक लेकर फरार हो गये. गस्ती में कार्यरत एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा बोरा में रखा विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया. इसमें रॉयल स्टैग 375 एमएल की 16 बोतल एवं प्रीमियम ब्लू 375 एमएल की दो बोतल बरामद किया गया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि फरार बाइक सवार दोनों शराब तस्कर की पहचान हो चुकी है, जिसका नाम गुप्त रखा गया है एवं शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर ली गयी है, जल्द ही फरार तस्कर की गिरफ्तारी भी होगी.
10 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. कजरा थाना के पुलिस ने मदनपुर नया रोड के समीप से 10 लीटर महुआ शराब के साथ इसी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले स्व गणेश मांझी के पुत्र शराब तस्कर भीखन मांझी को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 121/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है