प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया भाप्रसे ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता व विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक किया. बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिया गया. राजनीतिक दलों के नेता से बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया है. ऐसे मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर या फिर प्रखंड नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर नाम जुड़वा सकते हैं. मृत मतदाता का नाम हटा सकते हैं. प्रखंड का लिंग अनुपात कम है. बढ़ाने के लिए पहल करने को कहा गया. खास कर महिला मतदाता जिनका नाम छूट गया है. वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में सहयोग करने की बात कही. आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची को अपडेट व तेजी से कार्य करने, सूची में नये मतदाता का नाम जोड़ने, मृत्यु व्यक्ति का नाम हटाने कार्य को अविलंब पूर्ण करने को कहा गया. बताया कि इसके लिए बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से संर्पक करना है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कारवाई होगी. बताया कि अगर कोई बीएलओ मतदाता के पास नहीं जाते हैं या कार्य नहीं करते हैं तो इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में दें. कार्य में प्रखंड क्षेत्र के सभी राजनीतिक दल के नेताओं से सहयोग लेने का निर्देश दिया. नये मतदाता का अधिक से अधिक नाम जोड़ने पर विषेश ध्यान देने का निर्देश जारी किया गया.
केवाईसी कार्य में तेजी :
जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया गया कि राशन कार्ड धारी का केवाईसी कार्य में तेजी लाये. उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. लाभुक अगर अपना केवाईसी नहीं कराते हैं, तो उनका नाम राशन कार्ड से काटा भी जा सकता है. प्रखंड के सभी डीलर को मृत व्यक्ति का नाम राशनकार्ड से हटाने एवं उसके स्थान पर उनके आश्रित का नाम जोड़ने का काम तेजी से करने का निर्देश दिया. बताया कि नया राशन कार्ड का आवेदन हर हाल में महिलाओं के नाम से होगा. बैठक के दौरान बीडीओ संजीव कुमार, उपसभापति नीलम देवी, राजद नेता कैलाश यादव, विवेकानंद यादव, अजीत कुमार, लोजपा के मनीष कुमार, रालोसपा के मिथलेश चन्द्रवंशी सहित सभी डीलर, कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है