बाल दिवस पर मध्य विद्यालय दुधैला में चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रतियोगिता में वर्ग सप्तम की छात्रा ब्यूटी कुमारी, सोनाक्षी व अंजलि क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरस्कार पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुए. इस दौरान ममता और प्रेमलता हमारी ने अहम भूमिका निभाया. मौके पर शिक्षक सुरजीत कुमार बरनाला, धनंजय प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.
प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखयी प्रतिभा, हुए पुरस्कृत
पारामाउंट स्कूल अपर रोड सुलतानगंज में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक मिनट खेल प्रतियोगिता, क्विज कांटेस्ट, निबंध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता में लिसा यादव ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. प्रियांशु को द्वितीय व आयुष को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं वर्ग सप्तम व षष्ट में क्रमशः प्रथम प्रियदर्शनी व नैतिक, द्वितीय स्थान सत्यम एवं अभिनव तथा तृतीय स्थान पर रितिका एवं सुधांशु रहा. एक मिनट खेल प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम से पंचम तक प्रथम आये बच्चे क्रमशः शिवानी, स्वाति, शुभ तिवारी, राहुल, आरुषि एवं सारिका रही. वहीं द्वितीय स्थान पर दिव्यांशु, प्रियांशु, सोनाली, रानी अनोखी व ऋषभ रहे. सभी बच्चों को पारामाउंट एजुकेशन सोसाइटी के सचिव विमल मिश्रा ने पुरस्कृत किया. प्राचार्य कौशल किशोर मिश्रा ने बच्चों को टॉफी वितरित की. मौके पर शिक्षक भारतेंदु तिवारी, शैलेश झा, पंकज कुमार, राजीव रवि, विनीता दास, रितु मिश्रा, दिनेश पाठक, सुजीत कुमार ने सभी कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक कराया.
बाल संरक्षण सप्ताह का होगा आयोजन
सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 14 से 20 नवंबर तक बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. बीआरसी के बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन को लेकर सभी सरकारी व निजी विद्यालय में विशेष आयोजन करने को लेकर निर्देश दिया गया है. बाल अधिकार से जुड़े मुद्दे बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल तस्करी, गुड टच बेड टच आदि पर बच्चों के बीच परिचर्चा कराया जायेगा. कार्यक्रम के बाद फोटो सहित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है.
पैक्स निर्वाचन को लेकर प्रथम नियुक्ति पत्र का तमिला
पैक्स निर्वाचन को लेकर प्रथम नियुक्ति पत्र देने को बीईओ को नोडल पदाधिकारी जिला कार्मिक कोषांग भागलपुर ने पत्र दिया है, जिसमें बताया गया है कि पैक्स निर्वाचन 2024 के निर्वाचन से संबंधित क्षेत्राधिकार के कर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र भेजा गया है. नियुक्ति पत्र देने संबंधित सभी को प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर जिला कार्मिक कोषांक जिला स्थापना शाखा भागलपुर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. टोटल 221 प्रथम नियुक्ति पत्र का दिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है