24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में चार शातिर गिरफ्तार

लूटपाट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार शातिर बदमाशों को पकड़ा.

समस्तीपुर.

वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार को नोजल कर्मी से पिस्टल की नोंक पर हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार शातिर बदमाशों को पकड़ा. पकड़े गये आरोपितों की पहचान चकमेहसी थानाक्षेत्र के चकमेहसी के वार्ड सात निवासी अब्दुल समद के पुत्र शमशाद, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर निवासी विनोद चौधरी के पुत्र ब्रजेश कुमार उर्फ बिल्ला उर्फ छोटका, वारिसनगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया किशनपुर बैकुंठ निवासी सोनेलाल सहनी के पुत्र मुन्ना सहनी और विभूतिपुर थानाक्षेत्र के पतौलिया निवासी प्रमोद सहनी के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई.

पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक पिस्टल, तीन कारतूस, तीन मोबाइल व लूटे गये 48 हजार नकद बरामद किया. गुरुवार को सदर अंचल कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी टू विजय महतो ने मामले का पर्दाफाश किया. बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के बदमाश है, जो क्षेत्र में लंबे समय से लूटपाट, डकैती व राहजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. बीते 13 नवम्बर को शाम दो अलग अलग बाइक पर सवार उक्त आरोपितों ने वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर हथियार की नोंक पर नोजल कर्मी से लूटपाट की. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना में संलिप्त बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरु कर दी. इस क्रम में घटनास्थल से अपराधियों की भागने की दिशा में पुलिस ने पीछा करते हुए शमशाद, ब्रजेश और मुन्ना सहनी को गिरफ्तार किया. वहीं घटनास्थल से भागने क्रम में आरोपित कुंदन कुमार बाइक से गिरकर जख्मी हो गया था. उसे एक शागिर्द ने इलाज के लिए कल्याणपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. सूचना पर पुलिस ने कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक पिस्टल, तीन कारतूस, तीन मोबाइल व लूटे गए 48 हजार नकद बरामद हुआ. पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही घटना में संलिप्त दो अन्य व्यक्ति का नाम भी बताया है. इसमें घटना का एक मास्टमाइंड भी शामिल है. पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई रही है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कुंदन कुमार और ब्रजेश कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपित कुंदन कुमार स्थानीय हथौड़ी थाना और सीमावर्ती बेगूसराय जिला के भगवानपुर में लूट और डकैती के मामले में वांछित अभियुक्त है. वहीं आरोपित ब्रजेश कुमार उजियारपुर थाना में हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट का वांछित अभियुक्त है. छापेमारी दल में सदर अंचल पुलिस निरीक्षक शिव कुमार यादव, वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, पुअनि शशि शंकर कुमार, खुशबू कुमारी, रविकांत कुमार रवि, सिपाही धनंजय कुमार, उत्तर कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें