बारासात.बारासात मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाहर कूड़े के ढेर में मानव के कुछ अंग मिलने से हड़कंप मच गया. उक्त ढेर से सिर, हाथ, आंख, दांत समेत शरीर के विभिन्न अंग बरामद किये गये हैं. इस घटना से अस्पताल में आये मरीजों में भी दहशत फैल गयी. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सफाई विभाग के कर्मचारी रोजाना की तरह सफाई कर रहे थे. कूड़े के ढेर के पास पहुंचे, तो वहां शव के कुछ हिस्से देख तुरंत अस्पताल के प्राचार्य डाॅ. सुहृता पाल को सूचना दी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, यह मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए उनके प्रेक्टिकल के लिए जांच-परीक्षा हेतु लाया गया है. उन मेडिकल वर्ज्य पदार्थों को डिस्पोज करने की बजाय वहीं छोड़ दिया गया होगा. इसे हटा दिया जायेगा. अस्पताल में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के बाद भी इस तरह की घटना से कई तरह से सवाल खड़े हो गये हैं. जांच की जा रही है कि आखिर किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है