24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएमसी : घाटे से उबरने के लिए सभी विभागों को आय बढ़ाने का निर्देश

निगम के घटते राजस्व से चिंतित मेयर फिरहाद हकीम ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक की

कोलकाता.

निगम के घटते राजस्व से चिंतित मेयर फिरहाद हकीम ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक की. सूत्रों के अनुसार, बैठक में लचर टैक्स कलेक्शन पर मेयर ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के खत्म होने में अभी साढ़े पांच महीने बचे हैं. इस अवधी में कर वसूली पर जोर देना होगा. साथ ही उन्होंने निगम के अन्य विभागों को भी आय बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में मेयर ने संपत्ति कर, लाइसेंस, भवन, विज्ञापन, पार्किंग, मनोरंजन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से टैक्स वसूली की रिपोर्ट ली. सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ ठोस कचरा प्रबंधन विभाग ही टैक्स वसूली में आगे है. मेयर ने अधिकारियों से अगले पांच माह में टैक्स वसूली बढ़ाने पर जोर देने का निर्देश दिया.

बता दें कि निगम को सबसे अधिक कमाई संपत्ति कर वसूली से होती है. पिछले साल एक अप्रैल से 11 नवंबर तक करीब लगभग 886 करोड़ रुपये वसूले गये थे. चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 879 करोड़ की ही कर वसूली हुई है. दक्षिण कोलकाता में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कर वसूली में 3.80 प्रतिशत की कमी आयी है. गरियाहाट के टोल टैक्स विभाग में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष संपत्ति कर संग्रह में 9.74 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी है.

दक्षिण कोलकाता के गार्डनरीच इलाके से चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक संपत्ति कर संग्रह में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 31.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है. गार्डनरीच से 25 अक्टूबर तक 8.15 करोड़ की राजस्व वसूली हुई है. पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 6.20 करोड़ था. कर संग्रह में वृद्धि का बड़ा योगदान गार्डनरीच शिपबिल्डर्स का है, जिसने करीब तीन करोड़ रुपये का कर भुगतान किया है. वहीं, बेहला क्षेत्र से भी अच्छी वसूली हुई है. विगत वित्त वर्ष की तुलना में इस साल 9.3 फीसदी अधिक वसूली की गयी है. निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने हाल ही में जोका इएसआइ अस्पताल से बकाया संपत्ति कर की पहली किस्त के रूप में 82 लाख रुपये एकत्र किये. इस कारण हमारे कर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अस्पताल पर करीब 17 करोड़ का कर बकाया है.

अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोलकाता में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.15 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि देखी गयी, जबकि दक्षिण कोलकाता की साउथ यूनिट और टॉली टैक्स यूनिट (टॉलीगंज) में कर वसूली के मामले में क्रमश: 3.54 और 9.41 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें