24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करगिल चौक से गायघाट पुल तक नहीं चलेंगे वाहन

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है

संवाददाता, पटना कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक करगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे. अशोक राजपथ पर करगिल चौक से गायघाट पुल के नीचे तक के सभी एंट्री प्वाइंट इस अवधि में बंद रहेंगे. हालांकि, वाहनों की पार्किंग के लिए श्रद्धालु खजांची रोड से पटना कॉलेज और सायंस कॉलेज जा सकेंगे. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि करगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा. उन्होंने कहा कि गायघाट की ओर जाने वाले वाहन पुरानी बाइपास या न्यू बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जायेंगे और नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे. एसपी ने आम लोगों से अनुरोध किया कि इस अवधि में जेपी सेतु होकर सोनपुर, छपरा व हाजीपुर जाने के लिए गांधी सेतु का अधिक-से-अधिक प्रयोग करें. गायघाट पुल के नीचे तक टेंपू या किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी. इस अवधि में अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाले व्यावसायिक वाहन एनएमसीएच तक आयेंगे. वहीं, धनुकी मोड, बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यावसायिक वाहन डंका ईमली चौक तक आयेंगे. इसी प्रकार गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले टेंपू और व्यावसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से धनुकी मोड़ से पुराना बाइपास होते हुए गांधी मैदान सहित अन्य जगहों पर जायेंगे. गांधी मैदान की ओर से गायघाट / अशोक राजपथ में जाने वाले वाहन एक्जीबिशन रोड होते हुए राजेंद्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास, अगमकुआं से बाइपास थाना तक जायेंगे. दीघा (रामजीचक) से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पाटलि पथ के उत्तरी छोर के पास से यू-टर्न कराकर पाटलि पथ के ऊपर पार्क कराया जायेगा. पाटीपुल घाट/दीघा घाट/शिवा घाट/मीनार घाट (दीघा)- इन सभी घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संबंधित घाट के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे. इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश और निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा. जेपी सेतु पर 15 नवंबर को सुबह 11 बजे तक सोनपुर व छपरा से पटना की ओर वाहन नहीं आयेंगे. इस दौरान भारी वाहनों-बस, ट्रक, हाइवा, जेसीबी आदि का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जायेगा. ये सभी वाहन सीधे जेपी सेतु के एप्रोच पथ से अशोक राजपथ पर जा सकेंगे. जेपी सेतु पूर्वी घाट : इन घाटों पर जाने वाले वाहन जेपी सेतु रेलवे ब्रीज के पूरब बने रास्ते से नीचे उतरकर रेलवे ब्रिज के पूरब खाली जगह में पार्क होंगे. गेट नं-93, 92, 88 और 83 घाट : इन घाटों पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगापथ के अंडरपास से जा सकते हैं और इन वाहनों की पार्किंग गंगापथ के उत्तर चिह्नित स्थलों पर होगी. कुर्जी घाट जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगापथ के अंडरपास से जेपी गंगापथ के उत्तर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे. पहलवान घाट/बांसघाट जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर गंगापथ अंडपास से बने रास्ते से सीधे घाट की ओर पार्किंग स्थल तक जायेंगे. कलेक्ट्रिएट घाट/महेंदू घाट जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगापथ मोड़ से अंडरपास से उत्तर दाहिने (पूरब) मुड़ कर जेपी गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे. नगर बस सेवा : पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बसें करगिल चौक पर नहीं आकर गांधी मैदान गेट नंबर 10 के अदंर पार्क होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें