24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : नौ साल से अंधेरे कमरे में बंद मानसिक दिव्यांग युवती का डालसा ने किया रेस्क्यू

अदालत से : रेस्क्यू टीम ने रिनपास में कराया भर्ती, किसी से नहीं मिलती थी युवती

प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर गुरुवार को मानसिक रूप से दिव्यांग एक युवती का रेस्क्यू कर इलाज के लिए रिनपास भेजा गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलायी जा रही निरोगी भव: व सहयोग परियोजना के तहत सिंदरी के डोंगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कार्यक्रम के दौरान पारा लीगल वालंटियर (अधिकार मित्र) प्रदीप चक्रवर्ती की मुलाकात एक दिव्यांग से हुई. पता चला कि उनकी बेटी गत नौ वर्षों से एक अंधेरे कमरे में खुद को बंद करके रखती है. अति अल्पाहार करती है और उसी कमरे में ही शौच, मलत्याग आदि करती है. वह किसी भी व्यक्ति को अपने आस-पास नहीं आने देती है. जैसे ही उसके पास कोई व्यक्ति जाता है, तो उग्र होकर तोड़फोड़ करने लगती है. पैसे के अभाव में वह उसका इलाज नहीं करवा रहे हैं. इसकी सूचना पीएलवी ने अवर न्यायाधीश व डालसा के सचिव राकेश रोशन को दी. अवर न्यायाधीश ने अविलंब कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन डॉ चन्द्र भानु प्रतापन, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया को पत्र लिख कर रेस्क्यू टीम गठित करने का निर्देश दिया. रेस्क्यू टीम के प्रयास से युवती को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से उचित इलाज के लिए रिनपास रांची में एडमिट करवाया गया. ताकि उनका समुचित इलाज संभव हो.

यह भी पढ़ें

महेंद्र हत्याकांड में साक्षी बुलाकी महतो का बयान दर्ज :

माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड की सुनवाई गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में हुई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घाघीडीह जमशेदपुर जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश मंडल उर्फ साकिन दा को अदालत में पेश किया गया. अन्य आरोपी कुणाल कौशल उर्फ जयंत अदालत में हाजिर नहीं था. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया. केस अभिलेख साक्ष्य पर निर्धारित था. अभियोजन की ओर से सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक ने साक्षी बुलाकी महतो का बयान दर्ज कराया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तारीख 16 नवंबर 2024 निर्धारित कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें