Muzaffarpur News: राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर सहित राज्य के नौ शहरों में ग्रीनफील्ड टाउनशिप बसाने की जो योजना सरकार ने लांच की है. अब उसे अंतिम रूप देने में सरकारी तंत्र जुट गया है. राज्य सरकार की तरफ से लगभग आधा दर्जन बिंदुओं पर दोबारा रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके बाद स्थानीय प्रशासन बिंदुवार दोबारा रिपोर्ट तैयार करने के लिए गुरुवार को ग्रीनफील्ड टाउनशिप के लिए चिह्नित मुजफ्फरपुर आयोजना क्षेत्र में शामिल पानापुर हवेली गांव का दौरा किया. नेतृत्व नगर आयुक्त विक्रम विरकर कर रहे थे. एसडीओ पश्चिमी के साथ-साथ सहायक टाउन प्लानर पर्यवेक्षक आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
पटना-मधौल कांटी फोरलेन से सटा है पानापुर हवेली
अधिकारियों की टीम ग्रीनफील्ड टाउनशिप बसाने के लिए चिह्नित 472 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन कर पूरी चौहद्दी की जानकारी प्राप्त की. चिह्नित जमीन से कितनी दूरी पर नेशनल हाइवे के साथ स्टेट हाइवे व ब्रांच रोड है. इन सभी बिंदुओं पर अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार किया है. बता दें कि कांटी के पानापुर हवेली गांव में ग्रीनफील्ड टाउनशिप बसाने की जो योजना है. यह पताही हवाई अड्डा व निर्माणाधीन पटना-मधौल कांटी फोरलेन से सटा है. इसकी चौहद्दी में मड़वन-कांटी एवं मुजफ्फरपुर देवरिया स्टेट हाईवे भी होगा.
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन तार से झुलसे 3 मजदूर, पोल से सटकर कर रहे थे आराम, एक की मौत
472 एकड़ जमीन का हुआ एरियल सर्वे
पानापुर हवेली के साथ- साथ इससे सटे रामपुर शाह, शामपुर भोज, रायपुरा, बंगड़ा आदि राजस्व ग्राम को भी चिह्नित किया गया है. इन राजस्व ग्राम में पड़ने वाले कुल 472 एकड़ जमीन का एरियल सर्वे कर स्थानीय प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव सरकार को भेजी गयी थी, जिसकी प्रारंभिक मंजूरी राज्य सरकार से प्राप्त हो चुकी है. यह वर्तमान नगर निगम क्षेत्र की जो सीमा है, उससे पानापुर हवेली का एरियल डिस्टेंस साढ़े तीन किलोमीटर है.