Bagaha News: बगहा के भीतहा थानाक्षेत्र के हेतुहवा मुजा टोला में एक बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना का कारण 7 कट्ठा जमीन बताया जा रहा है. मृतका पार्वती देवी अपने खेत में काम करने गई थी, जहां उनका शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
पड़ोसियों पर हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि मृतका और उनके पड़ोसियों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. घटना से एक दिन पहले भी दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुई थी. अगले ही दिन पार्वती देवी खेत में काम करने गई थी, जहां उनका शव मिला. मृतका पार्वती देवी के बेटे राजदेव का कहना है कि उनके पड़ोसियों ने हमला कर उनकी मां की हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही भीतहा पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बथवारिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: Bagaha News: त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो ट्रैक्टर से टकराई, 9 घायल
ट्रैक्टर से टकराई ऑटो
उधर मोतिहारी से श्रद्धालुओं से भरी ऑटो त्रिवेणी संगम स्नान के लिए जा रहे थे. जैसे ही टैंपो वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पार किया, अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां सबका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं. उन्हें आवश्यक चिकित्सा प्रदान की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायलों में बुआ देवी, टेंपो चालक सुभाष कुमार, चिंता देवी. राजनती देवी, सुधा देवी, बबिता देवी, किरन देवी और बिहारी सहनी शामिल हैं.