CLAT 2025 Admit Card: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानि CLAT 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है. ये परीक्षा 1 दिसंबर को पूरे देश में आयोजित होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज CLAT का एडमिट कार्ड जारी हो सकता है. ऐसे में देखें इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट.
कितने शिफ्ट में होगी CLAT 2025 की परीक्षा?
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT की परीक्षा 1 दिसंबर को एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी. यह परीक्षा दोपहर के 2 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा को अब सिर्फ 15 दिन बाकी हैं इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आज परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा.
कैसे डाउनलोड करें CLAT 2025 का एडमिट कार्ड?
1. CLAT 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए consortiumofnlus.ac.in के वेबसाइट पर जाएं.
2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
3. होमपेज पर CLAT 2025 Admit Card पर क्लिक करें.
4. आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
CLAT 2025 की परीक्षा में ये चीजें अनिवार्य
CLAT की परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के पास उनका एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है, इसके अलावा उनके पास उनका एक फोटो पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट होना अनिवार्य है, इसके बिना उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि मोबाइल, स्मार्ट वॉच, इयरफोन आदि न हो.
परीक्षाओं से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट और खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Bihar Success Story: पिता दर्जी का काम कर चलाते थे घर, आज दोनों बेटियां हैं बैंक में ऑफिसर
Also Read: PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, ऐसे करें अप्लाई