Bihar News:पटना. सीवान में एक बार फिर संग्दिध परिस्थतियों में तीन लोगों की मौत हो गयी है. शुक्रवार सुबह तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, कुछ लोग बीमार बताये जा रहे हैं. ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. परिजनों का दावा है कि सभी शराब पीकर घर आये थे. तबीयत बिगड़ने के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना लकड़ी नबीगंज में हुई है.
प्रशासन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
तीन मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस मामले में थानेदार अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है. मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बात स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मरने वाले में एक की पहचान अमरजीत यादव के रूप में हुई. बाकी मृतकों के संबंध में जानकारी ली जा रही है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बेहतर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
शराब बिगड़ने के बाद तबीयत बिगड़ी
अमरजीत यादव की पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया कि अमरजीत यादव गुरुवार रात में शराब पीकर आये थे. बहुत बेचैनी थी. सुबह होते होते हमलोग अस्पताल लाये. जहां उनकी मौत हो गयी है. सोनी ने कहा, ” मेरे पति ने भी अमरजीत के साथ ही शराब पी थी. रात में तबीयत बिगड़ने लगी. आंखों की रोशनी चली गई. सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.” वहीं गम्भीर रूप से बीमार उमेश राय ने बताया कि वह कल 50 रुपये वाला शराब खरीद कर पी थी. इसके बाद उल्टी हुई और आंख से नजर नही आ रहा है. इसको डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब