Kolkata News : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने असम में करीब 2,200 करोड़ रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले से जुड़े एक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम गोपाल पाल है, जिसे एजेआरएस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक विशेष मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया, जो केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा तफ्तीश किये जा रहे घोटाले से संबंधित 41 मामलों में से एक है.
92 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि असम सरकार की सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस वर्ष अक्तूबर महीने के अंतिम सप्ताह में उक्त राज्य में विभिन्न अनियमित जमा योजनाओं से संबंधित 41 मामलों की जांच अपने हाथ में ली. यह जांच पहले असम पुलिस द्वारा की जा रही थी, जिसमें मामले के मुख्य आरोपियों में कुछ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद से ही गोपाल पाल फरार हो गया था. मामले की जांच के तहत सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 92 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने टैब ‘घोटाले’ को लेकर विदेशी हैकर्स पर साधा निशाना
अभियान के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज किये गये जब्त
अभियान के दौरान 24 मोबाइल फोन, 18 डेस्कटॉप, सात हार्ड ड्राइव, 11 लैपटॉप और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने उन जमाकर्ताओं के विवरण वाले डेटाबेस का सफलतापूर्वक पता लगा लिया है, जिन्हें इन अनियमित जमा योजनाओं में निवेश करने के लिए धोखा दिया गया था. एजेआरएस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक विशेष मामले में सीबीआई ने मुख्य आरोपी पाल को पकड़ा, जो सिलीगुड़ी के एक स्थान में छिपा हुआ था. ठिकाने से आपत्तिजनक साक्ष्य भी बरामद किये गये हैं. आरोपी पाल को विशेष न्यायाधीश (सीबीआई मामले) की अदालत में पेश किया गया, जहां से पूछताछ व आगे की जांच हेतु उसकी हिरासत सीबीआई को दे दी गयी है.
Also Read : Howrah Bridge : शनिवार की रात से बंद हो जाएगा हावड़ा ब्रिज