पाकुड़. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के चांदपुर व गोपीनाथपुर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों व युवाओं को 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूक किया. विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. विधानसभा चुनाव में अपने कर्तव्यों को समझते हुए पाकुड़ विधानसभा के प्रत्येक पंचायतों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. युवाओं के साथ बैठक कर मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है