पप्पू यादव के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया संज्ञान पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के आग्रह पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. यह जानकारी नितिन गडकरी ने सांसद पप्पू यादव को पत्र लिखकर दी.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र में लिखा कि नये राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति में यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, पर्यटन और अन्य कारकों को ध्यान में रखा जाता है.उन्होंने सांसद के आग्रह को प्राथमिकता के आधार पर विचार करते हुए इन सड़कों को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. विदित हो कि सांसद पप्पू यादव ने 5 अगस्त 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाली दो प्रमुख पीडब्ल्यूडी सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) में परिवर्तित करने का आग्रह किया था. इसमें उन्होंने एनएच-131ए से बेलौरी-मंझैली-कदवा-बारसोई-हरिश्चंदपुर और एनएच-107 से बनमनखी-चंपानगर-श्रीनगर-जलालगढ़-अमौर तक की सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने का अनुरोध किया था. सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस सकारात्मक रुख और निर्देश के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा. इन सड़कों के राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इसके साथ ही यातायात सुगम होगा, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और स्थानीय लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खुलेंगे.सांसद पप्पू यादव ने केवल पूर्णिया ही नहीं, बल्कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए भी बड़े प्रस्ताव रखे थे. उन्होंने मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज-मुरलीगंज स्टेट हाईवे-91 और इसके समानांतर खुर्दा-रामनगर-प्रतापगंज (सुपौल) पीडब्ल्यूडी सड़क को भी एनएच में परिवर्तित करने की मांग की थी.यह सड़कें एनएच-57 से जुड़ती हैं, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.यह जानकारी पूर्णिया सांसद प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी. फोटो. 15 पूर्णिया 18- पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है