16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित

एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल

पूर्णिया. एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल, पूर्णिया में प्राचार्य अश्वनी कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया. इसमें 13 वर्ष से कम तथा 13 वर्ष से अधिक उम्र के बालक एवं बालिका वर्ग के लिए कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, तथा 100 मीटर से 800 मीटर तक की अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे खेलों का आयोजन शामिल था. इसमें विद्यालय के लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अंक तालिका में 170 अंकों के साथ ऋग्वेद हाउस विजेता और 147 अंकों के साथ सामवेद हाउस की टीम उपविजेता रही. वहीं 113 अंकों के साथ यजुर्वेद हाउस ने तीसरा व 100 अंकों के साथ अथर्व हाउस ने चौथा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि डेजी रानी (डी एस ओ, पूर्णिया) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डी ए वी पूर्णिया के सीसीए प्रभारी अरुण कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गयी. पूरा कार्यक्रम विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजन कुमार पटनायक, रमन कुमार मंडल, एस के झा एवं कपिल भूषण के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ. प्राचार्य ने क्रमशः ऋग् हाउस के शिक्षक प्रमुख अनिल कुमार सिंह तथा साम हाउस के शिक्षक प्रमुख संजय कुमार सिंह को उनके खिलाड़ियों एवं सहयोगी शिक्षकों के साथ विजेता तथा उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान कर उनसब का उत्साहवर्धन किया. हिंदी के वरीय शिक्षक चंद्रभूषण पाण्डेय ने मंच संचालन किया. फोटो. 15 पूर्णिया 19- विजेता को ट्रॉफी देते हुए प्राचार्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें