16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gurpurab 2024: फिल्मी सितारों ने गुरुपर्व पर फैंस को दी शुभकामनाएं, निमरत कौर ने परिवार की परंपरा को किया सलाम

Gurpurab 2024: देशभर में गुरुपर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, और फिल्मी सितारों ने भी इस खास मौके पर अपने फैंस और करीबी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. इनमें निमरत कौर, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ जैस कई सेलेब्स शामिल हैं.

Gurpurab 2024: देशभर में गुरुपर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, और फिल्मी सितारों ने भी इस खास मौके पर अपने फैंस और करीबी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. अक्षय कुमार, करीना कपूर, रकुल प्रीत सिंह और दिलजीत दोसांझ जैसे कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएं साझा की हैं.

यहां देखें वीडियो-

बॉलीवुड सेलेब्स ने गुरुपर्व पर फैंस को दी बधाई

करीना कपूर (बेबो) ने अपने फैंस को गुरुपर्व की बधाई देते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें कैप्शन था, “हैप्पी गुरु नानक जयंती.” इस पोस्ट में उन्होंने म्यूजिक भी जोड़ा था. अक्षय कुमार ने भी इस खास अवसर पर अपने फैंस को शुभकामनाएं भेजीं. वहीं, रकुल प्रीत सिंह ने अपने पति जैकी भगनानी के साथ कुछ प्यारी तस्वीरों का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए एक कैप्शन लिखा, “सतगुर नानक परगटिया, मिट्टी धुंध जग चानन होया, धन धन गुरु नानक देव जी महाराज दे प्रकाश पर्व दी आप सरियां संगतां नू लाख लाख वधाइयां. इसके अलावा, एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी गुरुपर्व के मौके पर अपने परिवार की परंपरा को सम्मानित किया.

निमरत कौर का प्रसाद बनाते हुए वीडियो

‘एयरलिफ्ट’ एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कड़ा प्रसाद बनाती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में निमरत ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से हलवा बनाने की कला सीखी है. क्लिप में वह कहती हैं, “घर वह होता है जहां हलवा होता है. हर गुरूपर्व पर, मैं घर पर हलवा बनाती हूं, जिसे गुरुद्वारे में कड़ा प्रसाद कहा जाता है. मेरे नानू कई सालों तक गुरुद्वारे में हलवा बनाते थे, तो मेरी मां ने उनसे सीखा और मैंने अपनी मां से सीखा.”

इस तरह, फिल्मी सितारों ने गुरुपर्व के मौके पर अपने विशेष संदेशों के जरिए इस दिन को और भी खास बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें