प्रतिनिधि, मोहनपुर (देवघर) : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया हाट के समीप सोनवा मैदान में झामुमो की स्टार प्रचारक सह विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया तथा देवघर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में वोट मांगे. उन्होंने कहा कि आज झारखंड का स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा का जन्मदिवस है. झारखंड में गठबंधन की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किसान, मजदूर, गरीब समेत अन्य लोगों के पक्ष में जनकल्याणकारी योजनाओं को लाकर विकास का कार्य किया है. इनमें सर्वजन पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले, अबुआ आवास योजना, बिरसा ग्राम हरित क्रांति, बिजली बिल, किसान का केसीसी ऋण माफी समेत कई लाभकारी योजनाओं को लाने का काम किया है. वहीं मंईयां सम्मान योजना को समाप्त करने को विपक्षी पार्टी के द्वारा कोर्ट में जो अर्जी दाखिल की थी. उसको हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. यह दलित, गरीब-गुरबा, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक की सरकार है. इस सरकार में दो-दो बार जेपीएससी व जेएसएससी की परीक्षा लेने का काम किया है. झारखंड के युवा साथी को निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर झारखंड को कोई आगे लेकर चलता है, तो वह हैं हेमंत सोरेन. यदि दोबारा महागठबंधन की सरकार बनी, तो 1932 का खतियान लागू कर यहां के स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलेगी, यह हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. हमारी सरकार बनेगी, तो रोजगार के साधन बढ़ेंगे. अच्छे स्कूल का निर्माण होगा, जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियां शिक्षित होंगी. इस अवसर पर राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, गौतम सागर राणा, राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुरेश शाह, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, जयंत जिज्ञासु, अनिता यादव, रंजन यादव, निर्मला भारती, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है