टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना के एक नंबर बैरियर के समीप गुरुवार रात कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से गया जिला (बिहार) इमामगंज गांव निवासी बरतू भारती (30) की मौत हो गयी. वह बरतू टायर दुकान में हेल्पर का काम करता था. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रात में ही सड़क जाम कर दिया, जिससे कोल लदे वाहनों का आवागमन ठप हो गया. सीओ विजय कुमार दास व थाना प्रभारी अनिल उरांव घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजन को एक लाख रुपया मुआवजा दिया. साथ ही हिट एंड रन समेत अन्य सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. ग्रामीणों के आंदोलन के चलते 20 घंटे तक कोयला ढुलाई ठप रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है