15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश पर्व पर सजा दीवान, शबद कीर्तन से संगत हुई निहाल

सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया़ सुबह में सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुं कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा़

झुमरीतिलैया. सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया़ सुबह में सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुं कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा़ प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारे को फूलों और बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था. प्रकाशोत्सव पर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये थे. साथ ही विशेष दीवान सजाया गया़ इस दौरान पटियाला से आये रागी भाई संदीप सिंह और उनके जत्थे ने शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया़ ज्ञानी राजा सिंह के शबद कीर्तन ने भी संगत को निहाल किया़ पूरे आयोजन के दौरान वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह और जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष से गुरुद्वारा परिसर गूंजता रहा़ दोपहर 2:30 बजे कीर्तन समाप्त होने के बाद गुरु का अटूट लंगर शुरू हुआ. इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा, सचिव गुरभेज सिंह शम्मी, पूर्व प्रधान अवतार सिंह, पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन के अलावा अशोक छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, अक्षत सिंह छाबड़ा, रवि छाबड़ा, हरपाल सिंह, किशोरी भाटिया, संजय सूद, धर्मपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनजीत कौर, सन्नी सलूजा, रजनी कौर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें