15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी की विरोध करने पर मनचलों ने चार युवकों को मारा चाकू

ठकराहा की नारायणी नदी पर श्री सीताराम महायज्ञ क्षेत्र के मेले के भीड़ में मनचलों ने छेड़खानी की विरोध करने पर चाकू गोद कर चार दर्शक युवकों को जख्मी कर दिया.

भितहा. ठकराहा की नारायणी नदी पर श्री सीताराम महायज्ञ क्षेत्र के मेले के भीड़ में मनचलों ने छेड़खानी की विरोध करने पर चाकू गोद कर चार दर्शक युवकों को जख्मी कर दिया. घटना के बाबत भीड़ में अफरा तफरी मच गयी. दर्शक व श्रद्धालु भक्त घटना देख इधर उधर भागने लगे. हालांकि इस दौरान मेला क्षेत्र में लगाए पुलिस व प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों ने एक चाकू बाज को दबोच लिया. जबकि चाकू बाज के सहयोगियों ने पुलिस के साथ भी नोकझोंक कर उसे छुड़ाने की कोशिश की. महायज्ञ व मेला दर्शकों में भगदड़ को पुलिस ने काफी सूझ बुझ से कंट्रोल कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस निरीक्षक अमित कुमार सिंह व थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने तत्काल चाकू बाज को हिरासत में लिया. वही घायलों को अस्पताल भेजवाया. हालांकि भारी जाम के कारण एंबुलेंस को चार सौ मीटर पार करने में एक घंटा समय लग गया. ठकराहा पीएचसी में उपचार के बाद घायलों की स्थिति सामान्य होने पर परिजनों संग उन्हें घर भेज दिया गया. वहीं धराए चाकू बाज की पहचान ठकराहा के सोना भवानी गांव निवासी परमेश्वर गिरी के रूप में हुई है. इसके सहयोगी सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के सेवरही व तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि ठकराहा गांव निवासी रामजी तिवारी का पुत्र आदित्य तिवारी (18 वर्ष), लंगड़ तिवारी का पुत्र बनारसी तिवारी (15 वर्ष), प्रमोद तिवारी का पुत्र बंटी तिवारी (22 वर्ष) तथा तारकेश्वर तिवारी का पुत्र उत्तम तिवारी (15 वर्ष) को चाकू लगी है. इन घायलों का ठकराहा सीएचसी में उपचार कर घर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि घायलों के तरफ से आवेदन प्राप्त है. जिसके आलोक में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस चाकू बाज से गहनता से पूछताछ कर रही है. बता दें कि महाकाल ग्रुप के मनचले युवक बताए जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें