भभुआ नगर. खेल विभाग बिहार पटना, बिहार प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स बालक अंडर-14 विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार प्रसाद व डीएवी विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इधर, 12 नवंबर से चल रही एथलेटिक्स प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इसमें 100×100 मीटर रिले दौड़ का फाइनल मैच खेला गया. रिले दौड़ के फाइनल प्रतियोगिता में पटना के खिलाड़ी को प्रथम स्थान, तो कैमूर के खिलाड़ी को द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान गया को मिला. 400 मीटर दौड़ में पश्चिम चंपारण के खिलाड़ी नूर आलम को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पटना के खिलाड़ी सूरज कुमार यादव को व तृतीय स्थान पटना के ही खिलाड़ी सूरज कुमार को मिला. ऊंची कूद में भोजपुर के खिलाड़ी यशराज कुमार को प्रथम, द्वितीय स्थान गया के खिलाड़ी आनंद कुमार व तृतीय स्थान सहरसा के खिलाड़ी कुमार रवि को मिला. गोला फेंक प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी आकाश कुमार को प्रथम, गया के खिलाड़ी ज्ञानप्रकाश को द्वितीय स्थान व जमुई के खिलाड़ी शिवम कुमार सिंह को तृतीय स्थान मिला. 100 मीटर दौड़ में पटना के आकाश राज को प्रथम, गया के प्रिंस कुमार को द्वितीय व रोहतास के खिलाड़ी विकास कुमार को तृतीय स्थान मिला. 200 मीटर दौड़ में भी 100 मीटर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व तृतीय स्थान लाने वाले खिलाड़ी ने प्राप्त किया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा शहर के जगजीवन स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के ऑल ओवर प्रतियोगिता में पटना जिला नंबर वन पर रहा. ऑलओवर खेल प्रतियोगिता में गया को उपविजेता घोषित किया गया. = प्रथम स्थान लाने वाले खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर लेंगे भाग शहर के जगजीवन स्टेडियम में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स बालक अंडर-14 विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. इस दौरान राज्य स्तरीय टेक्निकल पदाधिकारी कबीर अली, रौशन कुमार, विनय कुमार, सतेंद्र कुमार, श्वेता सिंह, कुश त्रिपाठी, विश्वजीत जायसवाल, अरविंद कुमार, राकेश राय, रानू, विकास, रविरंजन, शौकत अली अशरफ अली दिलीप कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है