15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो व कांग्रेस हैं घुसपैठियों के संरक्षक : शिवराज

भगवान बिरसा की 150वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनायी जा रही है. भगवान बिरसा ने माटी, बेटी व रोटी को बचाने के लिए बलिदान दिया. आज उसी पर खतरा मंडरा रहा है. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

संवाददाता, देवघर : भगवान बिरसा की 150वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनायी जा रही है. भगवान बिरसा ने माटी, बेटी व रोटी को बचाने के लिए बलिदान दिया. आज उसी पर खतरा मंडरा रहा है. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. श्री चौहान ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये मां-बहन की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. राज्य सरकार की विशेष शाखा ने संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सभी डीसी-एसपी को पत्र भेजा था. इसमें कहा गया था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसे में ठहराकर उनका सरकारी दस्तावेज बनाया जा रहा है, इसमें कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. श्री चाैहान ने कहा कि इस पत्र के बाद कोई अभियान नहीं चलाया व कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि झामुमो व कांग्रेस की सरकार घुसपैठिये को बसाते हैं व घुसपैठियों को संरक्षण देकर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. जनता को झारखंड की रोटी, बेटी व माटी की रक्षा करने के लिए वोट से क्रांति लाकर हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए. पाकुड़ में जिकरहाट, माल पहाड़िया सहित दर्जनों गांव हैं, जिनकी जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया है. ऐसे घुसपैठियाें को चुन-चुन कर बाहर निकाला जायेगा व आदिवासियों को जमीन वापस दिलायी जायेगी. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूर, प्रदीप सिन्हा, रीता चौरसिया , सचिन सुल्तानियां व अमृत मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें