15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु नानक ने जातपात, पाखंड व आडंबर से मुक्ति दिलाने की दिखायी राह

सिख के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का जब आगमन हुआ, उस समय समाज में बहुत अंधकार था. जात-पात, पाखंड व आडंबर बढ़ा था. उस समय उन्होंने लोगों को इससे मुक्ति की राह दिखायी और ज्ञान का प्रकाश फैलाया. उक्त बातें पटना साहिब से पधारे गुरुवाणी के विद्वान सरदार कविंदर सिंह ने शुक्रवार को गुरुद्वारा में आयोजित गुरु नानक देव के 555वें जन्मोत्सव-प्रकाशोत्सव के

सिख के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का जब आगमन हुआ, उस समय समाज में बहुत अंधकार था. जात-पात, पाखंड व आडंबर बढ़ा था. उस समय उन्होंने लोगों को इससे मुक्ति की राह दिखायी और ज्ञान का प्रकाश फैलाया. उक्त बातें पटना साहिब से पधारे गुरुवाणी के विद्वान सरदार कविंदर सिंह ने शुक्रवार को गुरुद्वारा में आयोजित गुरु नानक देव के 555वें जन्मोत्सव-प्रकाशोत्सव के तीसरे दिन मुख्य समारोह में कही. श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला सुबह से लेकर मध्यरात्रि तक जारी रहा गुरु ग्रंथ के पाठ का समापन प्रात: 10 बजे हो गया. प्रात: से ही भजन-कीर्तन से गुरुद्वारा परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया था. गुरुद्वारा में सभी धर्मावलंबी आये थे. सभी ने एक स्वर में गुरु नानक देव की महिमा का बखान किया. श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला गुरुद्वारा में दिन भर लगा रहा. श्रद्धालु पालकी साहिब के सामने आकर मत्था टेक कर आशीर्वाद ले रहे थे. इस दौरान गुरुग्रंथ सभा भवन बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल की जयकारा से गूंजता रहा. गुरुद्वारा ग्रंथी सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि जब गुरु के पास बैठ कर गुरु की बात को समझ पालन करेंगे, वहीं गुरु का सच्चा पर्व होगा. गुरुनानक देव के उपदेशों पर करें अमल, सभी धर्म को बराबर मानें : राजीवकांत मिश्रा बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि किसी भी जाति या धर्म के लोग ही क्यों नहीं हों, उन्हें आपस में मिल-जुल कर रहना चाहिए. गुरुनानक देव के उपदेशों पर अमल करते हुए सभी धर्म को बराबर मानें. गुरुनानक देव ने समाज की कुरीतियों को किया दूर : राजेश वर्मा खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरुनानक जी का जन्म हुआ और उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर किया. सभी सिख भाई को गुरु ग्रंथ साहेब (गुरु वाणी) को ही गुरु मानना है. उनकी वाणी को पढ़ कर अपने जीवन में उतारे, यही गुरु नानक देव की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आयोजन में सांसद अजय मंडल, जदयू के महानगर अध्यक्ष संजय साह, जन सुराज के जिलाध्यक्ष अरविंद साह, विशाल आनंद, अनुज सिंह, सीए प्रदीप झुनझुनवाला, अधिवक्ता राजीव सिंह, राजद नेता तिरुपतिनाथ यादव, भाजपा नेत्री जिया गोस्वामी, पार्षद जीवन कुमार, पार्षद प्रीति देवी आदि शामल हुये. आयोजन में संरक्षक खेमचंद बचयानी, अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह, सचिव सरदार बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सहसचिव रमेश सुरी, उपकोषाध्यक्ष अरिजीत सिंह,जसपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह, विनोद नागपाल आदि का योगदान रहा. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर छका लंगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत (पंक्ति) में बैठ कर लंगर का आनंद लिया. शहर के लोग आते जा रहे थे और श्रद्धा भाव से लंगर प्रसाद प्राप्त कर रहे थे. रात्रि में दीपोत्सव हुआ. सिख श्रद्धालुओं ने प्रकाशोत्सव को लेकर जमकर आतिशबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें