प्रतिनिधि,कुमारखंड
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर सुन्दर पंचायत के पथराहा गांव में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया,जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रमुख सिंघी सूर्य ने किया. मौके पर जागरूकता फैलाने और लाभार्थियों को योजनाओं से अवगत कराने के लिए स्टॉल लगाये गये. डीएम ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को संपूर्ण देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. उन्होंने कहा कि महान जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष एवं त्याग की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. जनजातीय समुदाय के उत्थान हेतु संघर्ष की जो लकीर बिरसा मुंडा ने खींची वह हम सब को सदैव प्रेरित करती है. भारत के जनजातीय समुदाय के कला, साहित्य, संस्कृति की विशिष्ट पहचान को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है. जनजातीय समुदाय के उत्थान हेतु भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एक नई योजना भर्ती ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारंभ किया गया है. इसी अभियान के तहत आज 15 से शुरू होकर 26 नवंबर तक लगातार यह अभियान चलाया जाएगा. जिसका उद्देश्य जनजातीय कल्याण और उनके सशक्तिकरण तथा उत्थान करना है. ग्रामीण एवं दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले जनजातीय समुदाय के लोगों को सभी बुनियादी मूलभूत सुविधाएं स्वास्थ्य,विद्युत, आवास आदि उपलब्ध कराना है. आज का यह कार्यक्रम सभी 30 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 63843 गांव में मनाया जा रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों में निवास करने वाले जनजातीय समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए भी बिहार सरकार कृतसंकल्पित है. जिले आठ प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में लगभग 2000 परिवार जनजातीय समुदाय के परिवार निवास करते हैं. कहा कि जिले में अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए सिंहेश्वर प्रखंड में 720 कैपेसिटी का आवासीय विद्यालय भी प्रस्तावित है. मुरलीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत जोरगामा और हरिपुर कला में सामुदायिक भवन से वर्कशीट का निर्माण किया गया है. इसी प्रकार बिशनपुर सुंदर पंचायत के वार्ड संख्या- 11 और 12 में जनजातीय आबादी के परिवार रहते हैं. लेकिन यहां पर वर्तमान में सामुदायिक भवन नहीं है तो हमने अंचलाधिकारी को भी जमीन चिन्हित करने के लिए निर्देश दिया है. मौके पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट,बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी भोला दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार, मुखिया गोपाल ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है