15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए फुटबॉल का ट्रेनिंग कैंप शुरू

ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए फुटबॉल का ट्रेनिंग कैंप शुरू

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने बैडमिंटन व कबड्डी टीम को ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भेजने के बाद अब हॉकी, फुटबॉल व वॉलीबाल टीम को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता में 19 से 26 नवंबर तक होगा. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के निर्देश के अनुसार टीम को ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भेजने से पहले ट्रेनिंग दी जा रही है. एक साथ तीन टीमों का आवसीय प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जा रहा है. हॉकी का प्रशिक्षण कैंप सर्वनारायण सिंह, रामकुमार सिंह महाविद्यालय, सहरसा में चल रहा है. वॉलीबॉल का प्रशिक्षण कैंप बीएसएस कॉलेज सुपौल में कराया जा रहा है. साथ ही ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में फुटबॉल का कैंप शुरू हो चुका है. जहां कोच रामकृष्ण यादव, सहायक कोच बमबम कुमार, भानु कुमार व मैनेजर प्रिय रंजन खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करवा रहे हैं. क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डा मो अबुल फज़ल व संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि हॉकी व वॉलीबॉल टीम 17 नवंबर व फुटबॉल टीम 20 नवंबर को ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय से रवाना होगी. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव कैंप के लिए लगातार प्रयासरत हैं कि कैंप में खिलाडियों को स्तरीय प्रशिक्षण मिले व उनके सुविधाओं में कोई कमी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें